Skip to content

कनाडा में ट्रैक्टर-ट्रेलर की चोरी में पकड़े गए भारतीय मूल के 15 अपराधी

प्रोजेक्ट बिग रिग नाम की इस टास्क फोर्स ने इस गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया जो भारतीय मूल के हैं। गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों की उम्र 22 से 45 वर्ष है। इन सभी पर कुल मिलाकर 73 आरोप लगाए गए हैं।

कनाडाई पुलिस ने एक बड़े संगठित कार्गो चोरी गिरोह को चलाने के आरोप में 15 भारतीय मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 9 मिलियन कनाडाई डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) से अधिक की संपत्ति बरामद की गई है।

कनाडा की पील्स क्षेत्रीय पुलिस की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पील क्षेत्रीय नगर पालिका और ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में ट्रैक्टर-ट्रेलर और कार्गो चोरी की कई वारदातों को देखते हुए मार्च में एक संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया था।

प्रोजेक्ट बिग रिग नाम की इस टास्क फोर्स ने इस गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जो भारतीय मूल के हैं। गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों की उम्र 22 से 45 वर्ष है। इन सभी पर कुल मिलाकर 73 आरोप लगाए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों में 42 वर्षीय बलकार सिंह, 26 वर्षीय अजय, 40 वर्षीय मंजीत पड्डा, 25 वर्षीय जगजीवन सिंह, 41 वर्षीय अमनदीप बैदवान, 58 वर्षीय करमशंद सिंह, 45 वर्षीय जसविंदर अटवाल, 45 वर्षीय लखवीर सिंह, 34 वर्षीय जगपाल सिंह, 31 वर्षीय उपकरण संधू, 44 वर्षीय सुखविंदर सिंह, 39 वर्षीय कुलवीर बैंस, 39 वर्षीय बनिशीदार लालसरन, 23 वर्षीय शोबित वर्मा और 34 वर्षीय सुखनिंदर ढिल्लों हैं जिन्हें जीटीए के विभिन्न शहरों से गिरफ्तार किया गया है।

कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (CBC) की रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं ने कहा कि चोरी किए गए माल में कई कमर्शियल सामान और वाहन शामिल थे। ये अपराधी इन सामानों को विभिन्न कबाड़ी बाजारों और दुकानों में बेच दिया करते थे। इनसे कुल 9.2 मिलियन कनाडाई डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की संपत्ति बरामद की गई है जिसमें 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ रुपये) की चोरी का माल और 2.2 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये) की चोरी के ट्रैक्टर-ट्रेलर शामिल हैं।

Comments

Latest