Skip to content

कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर मौत के मुंह में समा गया गुजरात का ये परिवार

गुजरात में मेहसाणा जिले के एक परिवार ने दावा किया है कि कनाडा से सेंट लॉरेंस नदी पारकर अमेरिका में प्रवेश की कोशिश के दौरान मारे गए आठ लोगों में शामिल चार भारतीय उनके रिश्तेदार हैं। इनकी पहचान प्रवीण चौधरी (50), उनकी पत्नी दीक्षा (45), बेटा मीत (20) और बेटी विधि (24) के रूप में हुई है।

कनाडा से अमेरिका में प्रवेश के दौरान इसी परिवार ने जान गंवा दी। (फोटो साभार सोशल मीडिया)

कनाडा से सेंट लॉरेंस नदी पारकर अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान पिछले दिनों 8 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक भारतीय परिवार भी था। अब गुजरात में मेहसाणा जिले के एक परिवार ने दावा किया है कि मारे गए आठ लोगों में शामिल चार भारतीय उनके रिश्तेदार हैं। इनकी पहचान प्रवीण चौधरी (50), उनकी पत्नी दीक्षा (45), बेटा मीत (20) और बेटी विधि (24) के रूप में हुई है।

मेहसाणा के विजापुर तालुका में मानेकपुरा गांव के रहने वाले जसुभाई चौधरी के मुताबिक उनके भाई, भाभी और उनके दो बच्चे करीब दो महीने पहले आगंतुक वीजा पर कनाडा गए थे। कुछ भारतीयों सहित आठ लोगों के मारे जाने की खबरों से परिवार के लोग बहुत परेशान थे। चौधरी ने कहा कि संदेह की पुष्टि तब हुई जब उन्हें पता चला कि कनाडा में बसे उनके रिश्तेदारों के वॉट्सऐप ग्रुप में पीड़ितों के नाम उनके भाई, पत्नी और दो बच्चों के थे।

मेहसाणा जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मानेकपुरा गांव के निवासियों ने चारों मृतकों के शव उनके पैतृक गांव लाने की व्यवस्था करने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया है। राज्य के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी ने कहा कि सरकार को पीड़ितों के शव भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने इसे बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाली घटना करार दिया। मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी का कहना है कि हम रिश्तेदारों से बात कर रहे हैं और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।  

बता दें कि कनाडा पुलिस ने क्यूबेक के सेंट लॉरेंस नदी के पास दलदली इलाके में गुरुवार दोपहर पलटी हुई नाव के पास से इन शवों को बरामद किया था। घटना के बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि शायद कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के प्रयास के दौरान इनकी मौत हुई है।  

पुलिस के मुताबिक, अवैध तरीके से सेंट लॉरेंस नदी पार करने की कोशिश कर रहे लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 3 महीने में करीब 80 लोग इस रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर चुके हैं। इनमें ज्यादातर लोग रोमानियन और भारतीय थे।

पिछले साल अप्रैल में इसी इलाके में सेंट रेजिस नदी से छह भारतीय नागरिकों को पकड़ा गया था। इनकी आयु 19 से 21 साल के बीच थी। पुलिस की तरफ से उन पर अवैध तरीके से प्रवेश का आरोप लगाया गया था। वे सभी गुजरात के मूल निवासी थे। पिछले साल कनाडा के मनीटोबा से अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे एक भारतीय परिवार की ठंड के चलते मौत हो गई थी। ये लोग गुजरात के रहने वाले थे।

Comments

Latest