ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय अगले मंगलवार को इंग्लैंड में एक नए गुरुद्वारे का उद्घाटन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महाराजा बनने के बाद चार्ल्स पहली बार पूर्वी इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर जाएंगे और इस दौरान वहां गुरुनानक गुरुद्वारा (जीएनजी) लुटन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। खबरों के अनुसार 74 वर्षीय किंग वहां लंगर सेवा, कोविड टीका क्लीनिक आदि के बारे में भी बात कर सकते हैं।
We are delighted that King Charles will come to officially open our new Gurdwara and recognise GNG’s amazing work supporting local communities - Langar service, Soup Kitchen, COVID Vaccine Clinics 🙏🏽 @LLieutenantBeds @SCUKofficial @SikhPA @RoyalFamily @sikhchannel @SikhCouncilUK https://t.co/9IlS3tCecu
— Guru Nanak Gurdwara Luton (@GngLuton) November 29, 2022
इस गुरुद्वारे का निर्माण कार्य साल 2020 में शुरू हुआ था। यह 37 मीटर लंबा और 32 मीटर चौड़ा है। इसका भवन तीन मंजिला भवन है। इसका निर्माण स्थानीय स्तर पर चंदा जुटाकर किया गया है। बताया गया कि गुरुद्वारे के लंगर रोजाना लगभग 500 लोगों का भोजन बनता है। समुदाय के लोग टाउन हॉल के बाहर हर रविवार को ल्यूटन सिख सूप किचन भी चलाते हैं जिसमें लगभग 150 लोगों को भोजन बांटा जाता है।