अमेरिका के कैलीफोर्निया में भारतीय मूल के परिवार के अपहरण की खबर से भारत में उनके परिजन स्तब्ध हैं। दरअसल 36 साल के जसदीप सिंह, 27 वर्षीय पत्नी जसलीन कौर, उनकी 8 महीने की बेटी आरोही ढेरी और जसदीप के भाई 39 वर्षीय अमनदीप सिंह का सोमवार को अपहरण कर लिया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जांच के दौरान मर्सिड काउंटी के बाहर ग्रामीण क्षेत्र से परिवार का ट्रक जली हुई हालत में मिला है। जसदीप के माता-पिता डॉ.रणधीर सिंह और कृपाल कौर पंजाब के होशियारपुर के टांडा ब्लॉक के हरसी पिंड गांव के रहने वाले हैं।