गैरकानूनी तरीके से सऊदी अरब घुसने की वजह से वहां की जेल में बंद खेसाल अहमद सुरक्षित भारत लौट आया है। जिसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली है। अहमद को विदेशी जेल से बाहर निकालने में भारतीय दूतावास, एनआईए मदद और विदेश मंत्रालय ने अहम भूमिका निभााई।
Jay hind
— Syed Abid Hussain (@Aapka_abid) April 4, 2022
Mr. Khesal Ahmed of Ambedkar Nagar up who was in Saudi Jail reached his home with the help of @IndianEmbRiyadh, @HelplinePBSK @meaMADAD for which many thanks to all of you. pic.twitter.com/v9P5NpmFtK
ऐसे बढ़ी मदद की चेन
खेसाल को कानूनी मदद तो भारतीय दूतावास से मिली लेकिन उनकी बात वहां तक पहुंचाने का काम उत्तर प्रदेश के समाजसेवी सैयद आबिद हुसैन ने किया। आबिद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और विदेश में विशेष खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए काम करते हैं। वह काफी समय से यह काम कर रहे हैं।
वहीं, जब दलाल के चक्कर में गलत तरीके से सऊदी पहुंचे खेसाल के परिवार ने आबिद को मदद के लिए फोन किया तो उन्होंने बिना देरी एमईए मदद से संपर्क किया जो विदेश मंत्रालय की एक हेल्पलाइन है। यह विदेश में फंसे अपनों के लिए संकट मोचन का काम करती है।
रिहाई पर समाजसेवी आबिन ने ट्वीट कर दी खुशखबरी
उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर के रहने वाले खेसाल के परिवार ने नियमों के तहत फॉर्म भरकर रियाद स्थित भारतीय दूतावास भेजा, जिसके बाद दूतावास ने उसे जेल से छुड़ाने की प्रक्रिया शुरू की। खेसाल के मामले में दूतावास को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि यह कानून के उल्लंघन का मामला था।
वहीं, खेसाल की रिहाई की जानकारी खुद आबिद ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'जय हिंद। यूपी के आंबेडकर नगर के खेसाल अहमद जो कि सऊदी की जेल में बंद थे, वह भारतीय दूतावास, प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र और एमईए मदद की सहायता से घर पहुंच गए हैं। इसके लिए उन सभी का आभार।' इस पर जवाब देते हुए एमईए मदद ने कहा, 'हमें मदद करने पर खुशी हो रही है। शिकायत का निपटारा हो गया है।'