ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर खालिस्तानी समर्थक जनमत संग्रह करने जा रहे हैं। यह जनमत संग्रह 29 जनवरी को होगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिवासी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के यिडिडंडजी राष्ट्र ने भी इस जनमत संग्रह को अपना समर्थन दिया है।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पंजाब रेफरेंडम कमीशन और सिख फॉर जस्टिस द्वारा बुलाई गई थी। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यिडिंडजी सरकार में विदेश मामलों और व्यापार मंत्री के रूप में कार्यरत मुरुमू वालुबारा ने खालिस्तानी समर्थकों को अपना समर्थन देने का फैसला किया। बालुबारा ने कहा कि सिखों की ऐतिहासिक मातृभूमि पंजाब को लेकर भारत को आत्मनिर्णय करने का अधिकार सिखों को देना चाहिए।