भारत दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज शुरू करने जा रहा है। यह क्रूज भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस लग्जरी क्रूज पर पर्यटकों का कुल सफर 50 दिन का होगा। गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर समेत 27 नदियों से होकर इस क्रूज पर पर्यटक कुल 3200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। क्रूज 50 प्रमुख पर्यटक स्थलों को कवर करेगा। इसमें कुछ विरासत स्थल हैं तो वाराणसी में प्रसिद्ध गंगा आरती और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और सुंदरबन डेल्टा जैसे सैंक्चुअरी भी शामिल की गई हैं। क्रूज बांग्लादेश के सीमा क्षेत्र में भी लगभग 1,100 किमी की यात्रा करेगा।