एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल 397 नए सदस्यों को शामिल किया है। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या, फिल्म निर्माता सुष्मित घोष, रिंटू थॉमस, रीमा कागती और पान नलिन का नाम भी इनमें शामिल है। एकेडमी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सूची में आर्टिस्ट्स और एग्जीक्यूटिव्स शामिल हैं जिन्होंने थिएट्रिकल मोशन पिक्चर्स में अपने योगदानों के जरिए खुद को साबित किया है।
सदस्यता के लिए चयन पेशेवर योग्यता, प्रतिनिधित्व को लेकर प्रतिबद्धता, समावेशिता और समानता के आधार पर किया जाता है। एकेडमी ने कहा, '2022 की क्लास में 44 फीसदी महिलाएं हैं। 37 फीसदी लोग बहुत कम प्रतिनिधित्व वाले नस्लीय/जातीय समुदायों के हैं। इसके अलावा 50 फीसदी सदस्य 53 देशों और अमेरिका से बाहर के क्षेत्रों के हैं।'

'माई नेम इज खान' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड स्टार काजोल और 'जय भीम' व 'सूराराई पोट्टरू' जैसी शानदार फिल्मों के जरिए तमिल सिनेमा में लोकप्रिय हुए सूर्या को एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच ने आमंत्रित किया है।
फिल्म निर्माता सुष्मित घोष और रिंटू थॉमस को एकेडमी की डॉक्यूमेंट्री ब्रांच में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि घोष और थॉमस की 'राइटिंग विद फायर' को इस साल के एकेडमी अवार्ड में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में भी नामित किया गया था। फिल्म निर्देशक और स्क्रीनराइटर रीमा कागती को राइटर्स ब्रांच से आमंत्रण मिला है। कागती को 'तलाश', 'गली बॉय' और 'गोल्ड' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही 'एंग्री इंडियन गॉडेस' और 'लास्ट फिल्म शो' के लिए प्रसिद्ध नलिन को एकेडमी की डायरेक्टर्स ब्रांच की ओर से आमंत्रित किया गया है। भारतीय मूल के ब्रिटिश डायरेक्टर अनिल कारिया को भी डायरेक्टर्स ब्रांच ने आमंत्रण भेजा है। कारिया की 'द लॉन्ग गुडबाय' ने इस साल लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीता था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्म उद्योग से ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, एकता कपूर और शोभा कपूर पहले से ही एकेडमी के सदस्य हैं। इस साल के सदस्यों में से 71 ऐसे हैं जिनका ऑस्कर के लिए नामांकन हुआ था और 15 सदस्यों ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। बता दें कि एकेडमी में कुल 17 ब्रांच हैं।
एकाडमी: यह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय मानद संगठन है, जिसका उद्देश्य फिल्मों की कला और विज्ञान को आगे बढ़ाना है। अकादमी के कॉर्पोरेट प्रबंधन और सामान्य नीतियों की देखरेख एक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा की जाती है, जिसमें प्रत्येक शिल्प शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। अकादमी अपने वार्षिक अकादमी पुरस्कारों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है, जिसे अब आधिकारिक और लोकप्रिय रूप से "द ऑस्कर" के रूप में जाना जाता है। इसकी स्थापना 1927 में हुई थी और यह दुनिया का प्रमुख फिल्म-संबंधित संगठन है, जिसमें सिनेमा में काम करने वाले 10,000 से अधिक निपुण व्यक्ति शामिल हैं।