कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में पेड़ गिरने से भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई। वह अपने 17 वर्षीय बेटे को लेकर बॉय स्काउट टीम के साथ पैदल यात्रा पर निकली थीं। 44 वर्षीय महिला स्काउट टीम के साथ रैंचो सैन एंटोनियो पार्क में वॉक कर रही थीं, तभी यह घटना हुई।
क्लारा काउंटी के अग्निशमन विभाग के अनुसार दुर्घटना रविवार सुबह लगभग 10 बजे हुई। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय स्वयंसेवक मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने महिला के ऊपर गिरा पेड़ उठाने की कोशिश की, लेकिन वजनी होने की वजह से पेड़ को नहीं उठा पाए। तब तक सांता क्लारा काउंटी का अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच गया। अग्निशमन कर्मियों ने महिला को पेड़ के नीचे से निकाला, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अमेरिका के सिलिकन वैली मोंटेरे बे काउंसिल के स्काउट एक्जिक्यूटिव/सीईओ एरिक टारबॉक्स ने बयान में कहा कि पेड़ की चपेट में आकर महिला की मौत की घटना दुखद है। मृतक महिला एक स्काउट बॉय की मां हैं। मां-बेटे रैंचो सैन एंटोनियो पार्क में स्काउट टीम में पैदल यात्रा में हिस्सा ले रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई।
एरिक ने कहा कि बाकी सभी स्काउट्स सुरक्षित हैं। महिला के अलावा अन्य किसी को चोट नहीं आई है। इस घटना को लेकर आपातकालीन प्रतिक्रिया संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। हम पीड़ित परिवार और स्काउट इकाई की गोपनीयता की सराहना करते हैं।