अमेरिका में मारे गए भारतीय मूल के चार सिखों के रिश्तेदारों ने शोक संतप्त परिवार की मदद के लिए करीब 3 लाख डॉलर की राशि जुटाई है। बताया गया कि इस रकम से जसदीप और अमनदीप के कैलिफोर्निया में रह रहे परिवार के भरण पोषण का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही भारत में रहने वाले उनके माता-पिता की भी मदद की जाएगी।
36 वर्षीय पिता जसदीप सिंह, उनकी 27 वर्षीय पत्नी जसलीन कौर, 8 महीने की बेटी आरोही और जसदीप के 39 वर्षीय भाई अमनदीप सिंह की हाल ही में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप जसदीप की ट्रक कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी पर है। अमनदीप के परिवार में पत्नी जसप्रीत के अलावा दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम है।