भारत में पंजाब राज्य के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी अमरप्रीत सिंह अमरी की कनाडा के सरे में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अमरी के मौत की खबर जब पंजाब के मोगा के पट्टो हीरा सिंह गांव में पहुंची तो मातम छा गया। अमरी एक महीने पहले कनाडा गए थे। वह कबड्डी में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते थे। अमरप्रीत सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, माता-पिता और छोटा भाई हैं।
अमरप्रीत सिंह के चाचा सुखमंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि अमरी को सरे में उनके घर पर मृत पाया गया। अमरप्रीत सिंह की शादी एक साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी छह महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गई थीं। जब उनकी पत्नी कनाडा पहुंच गई तो वह भी एक महीने पहले कनाडा चले गए। सोमवार को हमें पता चला कि उनकी मौत हो गई है।