मुंबई स्थित जियो संस्थान ने भारत में शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए अमेरिका में मैसाचुसेट्स स्थित प्रिंसिपल्स ट्रेनिंग सेंटर (PTC) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत भारत में शिक्षकों के लिए खास तरीके से तैयार किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया गया है कि पीटीसी का यह कार्यक्रम भारत में पहली बार लॉन्च किया गया है।
Jio Institute has tied up with the US-based Principals' Training Center (PTC) to share its uniquely designed training programmes for educators and school leaders in India
— siliconindia (@SINewsUpdates) April 18, 2023
News:https://t.co/rHHZ3D6Hey#design #education #learning #schoolleaders #educators #students #siliconindia pic.twitter.com/wW1EwGqgkp
भारत में शुरू किया जा रहा यह प्रोग्राम छात्रों की सीखने और क्षमता में सुधार पर केंद्रित है। पाठ्यक्रम की सामग्री को भारतीय संदर्भ की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह प्रोग्राम प्रभावी तरीके से स्कूल को योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा। प्रोग्राम में बताया जाएगा कि कैसे स्कूली शिक्षक और स्कूल के अन्य नेतृत्वकर्ता सीखने-सिखाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना सकते हैं। पीटीसी पाठ्यक्रम में केस स्टडीज और अन्य प्रशिक्षण की प्रयोगात्मक रणनीति पर जोर दिया जाता है।
जियो संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जी रविचंद्रन का कहना है कि प्रिंसिपल्स ट्रेनिंग सेंटर के बीच करार हमारे स्कूलों में प्रशिक्षण की नई तकनीक लाने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे हमारे छात्रों का भविष्य उज्जवल होने का दरवाजा खुलेगा। उन्होंने कहा कि पीटीसी के साथ साझेदारी दुनिया की बदलती जरूरतों के लिए जरूरी है।
Media Release - Jio Institute collaborates with US-based Principals’ Training Center (PTC) to offer world-class training programs pic.twitter.com/skE2i3ZH2P
— Flame of Truth (@flameoftruth) April 17, 2023
बताया गया है कि पीटीसी दुनिया भर के स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विभाग प्रमुख, परामर्शदाताओं और बोर्ड के सदस्यों को खास तरह का प्रशिक्षण देता है। पीटीसी प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक स्कूलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करता है। ये कार्यक्रम शोध और व्यावहारिक जरूरतों को पूरा करने पर आधारित होते हैं। प्रिंसिपल्स ट्रेनिंग सेंटर के कार्यकारी निदेशक बांबी बेट्स ने कहा कि हम जियो संस्थान के साथ सहयोग करने और भारत में ‘एक प्रभावी स्कूल बनाने’ की पहल पर आधारित कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए रोमांचित हैं। हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक स्कूल शिक्षक और प्रधानाचार्य इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी कौशल प्राप्त करें।
प्रिंसिपल्स ट्रेनिंग सेंटर का पाठ्यक्रम सभी शैक्षिक बोर्ड और स्कूलों – अंतरराष्ट्रीय स्कूलों, सीबीएसई स्कूलों, आईसीएसई स्कूलों और राज्य शिक्षा बोर्डों से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों के लिए उपलब्ध हैं। यह कार्यक्रम अगले महीने 22 मई से 28 मई 2023 तक पेश किया जाएगा। मुंबई स्थित जियो संस्थान परिसर में यह 7 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम होगा। चयनित उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।