कोरोना के चलते दो साल तक विदेशियों की आवाजाही पर बंदिशें लगाने वाला जापान अब अपने दरवाजे विदेशी पर्यटकों के लिए पूरी तरह खोलने जा रहा है। मंगलवार से यहां दर्जनों देशों के नागरिकों को वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी।
प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा को इस फैसले से कोरोना काल में पस्त हुए पर्यटन उद्योग में नई जान आने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है। जापान उन देशों में शामिल रहा है, जिन्होंने कोरोना पर काबू पाने के लिए सबसे कड़ी बंदिशें लगाई थीं। इसके तहत विदेश से जापान आने वालों की संख्या भी सीमित कर दी गई थी।