US वित्त मंत्री अगले हफ्ते जाएंगी भारत, ये ताकतवर कमिटी भी करेगी दौरा
अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन 23-25 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगी। येलेन के अलावा अमेरिका की सबसे पॉवरफुल सीनेट कमेटी का प्रतिनिधिमंडल भी अगले हफ्ते चक शूमर के नेतृत्व में भारत जाएगा। इस दौरान चीन के खिलाफ सख्त फैसले किए जाने की पूरी उम्मीद है।