Skip to content

जी20 शिखर सम्मेलन में खास उद्देश्य को लेकर भारत जाएंगी जेनेट येलेन

ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन इस शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन की सहायता के लिए अमेरिका के सहयोगी देशों से एकीकृत आर्थिक समर्थन का आह्वान करेंगी। जेनेट द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा के लिए भारतीय समकक्षों के साथ भी बातचीत करेंगी।

Twitter : @SecYellen

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन 7 सितंबर से 10 सितंबर तक भारत में होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने वाली हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान वह यूक्रेन की सहायता के लिए अमेरिका के सहयोगी देशों से एकीकृत आर्थिक समर्थन का आह्वान करेंगी।

इसके अलावा जेनेट द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा के लिए भारतीय समकक्षों के साथ भी बातचीत करेंगी। गुरुवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह इस वर्ष के भीतर उनकी चौथी भारत यात्रा है। भारत में उनके प्रवास के दौरान ट्रेजरी विभाग ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जेनेट के प्रमुख उद्देश्यों को रेखांकित किया है।

ट्रेजरी विभाग के अनुसार जेनेट का लक्ष्य निम्न और मध्यम आय वाले देशों को बहुपक्षीय विकास बैंकों (MDB) के माध्यम से समर्थन देना है। इसके अलावा ऋण पुनर्गठन की सुविधा प्रदान करके और आईएमएफ के गरीबी न्यूनीकरण और विकास ट्रस्ट (PRGT) को मजबूत करते हुए भी इन देशों के लिए समर्थन को आगे बढ़ाना है।

विभाग ने बताया कि पिछले अक्टूबर में शुरू की गई सामूहिक पहल को भी गति देना भी जेनेट की इस यात्रा का प्रमुख एजेंडा है। यह पहल बहुपक्षीय विकास बैंकों को बदलने का प्रयास करती है यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके पास महत्वपूर्ण वैश्विक प्राथमिकताओं को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए उचित दृष्टि, प्रोत्साहन, परिचालन मॉडल और वित्तीय क्षमता है। इन प्राथमिकताओं में जलवायु परिवर्तन से निपटना, महामारी का प्रबंधन और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ नाजुकता और संघर्ष के मुद्दों का सामना करना शामिल है।

पुतिन के बाद अब शी भी नहीं आएंगे भारत?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होने की खबरों की बाजार गर्म है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार शी जिनपिंग के बदले चीन के प्रधानमंत्री कियांग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से पत्रकारों ने इस मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Comments

Latest