भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को स्वीडन में प्रवासी भारतीयों के साथ वार्ता की और भारत में चल रहे परिवर्तनों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्षों में स्वीडन के साथ द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति से भी भारतवंशियों को अवगत कराया।

एक ट्वीट में जयशंकर ने लिखा- स्वीडन में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करके प्रसन्नता हुई। राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर उन्हें हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति से अवगत कराया। स्वीडन को यूरोपीय संघ के एक सदस्य, एक नॉर्डिक भागीदार और एक बहुपक्षवादी साथी के रूप में महत्व दिया जाता है। हमने भारत में चल रहे परिवर्तनों के बारे में बात की जो हमारे वैश्विक कद को बढ़ाते हैं और विदेशों में भारतीयों के लिए अवसर पैदा करते हैं।
Delighted to interact with the Indian Community in Sweden.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 14, 2023
Apprised them of the progress in our bilateral relationship as we mark 75 years of diplomatic ties. Sweden is valued as a member of the EU, a Nordic partner and a fellow multilateralist.
Spoke about the… pic.twitter.com/hIDGX2hLm9
गौरतलब है कि 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के एक साल बाद 1948 में स्वीडन और भारत के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए। वर्ष 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वीडन यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने एक व्यापक संयुक्त कार्ययोजना को अपनाते हुए संयुक्त नवाचार साझेदारी पर हस्ताक्षर किये थे।
दिसंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और स्वीडन के राजा द्वारा नवाचार नीति पर पहली उच्च-स्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता की गई थी। पीएम लोफवेन 2016 के मेक इन इंडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और स्वीडन ने 2017 में एक प्रमुख मेक इन इंडिया कार्यक्रम की मेजबानी की थी।
इससे पहले जयशंकर ने स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जॉनसन और विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम से मुलाकात की। इसके बाद भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया- स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जॉनसन से मिलकर अच्छा लगा। क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान हुआ।
स्वीडन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय सहयोग को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत, यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया था। जयशंकर ईयू इंडो-पैसिफिक मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए स्वीडन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
#SJaishankar #IndianDiaspora #IndiaSweden #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad