इश्क को न सरहदें बांट सकती हैं और न दूरियां मिटा सकती हैं। यह एक बार फिर साबित हुआ है क्रिस्टन लीबर्ट और पवन कुमार की प्रेम कहानी से। क्रिस्टन स्वीडन की हैं और देसी छोरा पवन भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती और फिर प्यार 10 साल बाद शादी के रूप में साकार हुआ।
शादी भारत में हुई। इसके लिए क्रिस्टन स्वीडन से भारत आईं। उनकी पवन के साथ शादी अवगढ़, एटा के प्रेमा देवी स्कूल में हुई। शादी के समय क्रिस्टन ने भारत के पारंपरिक परिधान और अवसर के अनुकूल ही गहने भी पहने थे। बताया जाता है कि क्रिस्टन की पवन से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों 2012 में फेसबुक फ्रेंड्स बने थे।