छठा इंडिया-यूएस फोरम इस हफ्ते भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाला है। 13 और 14 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन के अलावा दोनों पक्षों के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। तो भारत के व्यापार मंत्री पीयूष गोयल 9 जनवरी को अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली में होने वाले छठे इंडिया-यूएस फोरम फोरम में इंडो-पैसिफिक, रूस-यूक्रेन, अफगानिस्तान-पाकिस्तान संबंध, रक्षा उत्पादन, उभरती तकनीक, डेटा गवर्नेंस और G20 प्रमुख चर्चा का विषय होंगे। तो दूसरी ओर अमेरिका पहुंचे गोयल आज प्रवासी भारतीयों के सदस्यों के साथ मिले। वह न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में व्यापार को लेकर कई व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे।