कनाडा और भारत में चल रहे विवाद के बीच इंडियन वर्ल्ड फोरम (IWF) ने भी बयान जारी किया है और भारतीय प्रवासियों और कनाडा में उसके निवेश को खतरे में बताया है। इसके अलावा फोरम ने सिख फॉर जस्टिस सहित गैर-कानूनी संगठनों की कार्रवाइयों की भी निंदा की है।
IWF ने बयान जारी करते हुए कहा कि कनाडा में सिख फॉर जस्टिस जैसे गैर-कानूनी संगठनों की हरकतें भारती प्रवासियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। कनाडा में प्रवासी भारतीयों और उनके पूजा-स्थलों को बार-बार निशाना बनाए जाना इसका प्रमाण है। IWF ने अर्शदीप सिंह ढल्ला और गुरपतवंत सिंह पन्नून जैसे व्यक्तियों के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत द्वारा नामित इन आतंकवादियों पर कनाडा सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञप्ति में IWF ने यह भी कहा है कि कार्रवाई न होने से भारतीय प्रवासियों और कनाडा में उनका निवेश खतरे में आ सकता है और यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और उसके कन्वेंशन का उल्लंघन होगा।IWF ने यह भी कहा कि भारत में कनाडाई भाइयों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है। हमारी संस्कृति भारत में कनाडाई प्रवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करती है।
इतना ही नहीं IWF ने कनाडाई समाज में भारतीय प्रवासियों के महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक योगदान पर प्रकाश भी डाला और इस बात पर जोर दिया कि ईसाई, हिंदू, मुस्लिम और सिख सहित विभिन्न धार्मिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों ने कनाडा की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
IWF ने न केवल कनाडा में बल्कि ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में भारतीय राजनयिक मिशनों और कर्मियों को निशाना बनाने का प्रयास करने वाले गैरकानूनी संगठनों की खतरनाक प्रवृत्ति की ओर भी इशारा किया है। फोरम ने कहा कि इन गतिविधियों ने भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं।