भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली अमेरिका में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। साउथ कैरोलीना की क्लेमसन यूनिवर्सिटी में एक चर्चा के दौरान हेली ने कहा कि वह क्रिसमस की छुट्टियों में इस पर सोच-विचार करके अपना फैसला बताएंगी। यह उनके पहले के बयान से उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ये चुनाव लड़ेंगे तो वह चुनाव में नहीं उतरेंगी।
When asked about a potential 2024 presidential run last night at Clemson University, former USUN Ambassador and S.C. Governor Nikki Haley said she'll be thinking about it over the holidays. #SC2024 pic.twitter.com/4diGPhatH9
— Gavin Jackson (@GavinJackson) November 30, 2022
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत और साउथ कैरोलीना की गवर्नर रह चुकीं निक्की हेली ने कहा कि मैं अभी तक कोई भी चुनाव नहीं हारी हूं और अब भी हारने के लिए मैदान में नहीं उतरूंगी। अगर मैं चुनाव लड़ने का फैसला करती हूं तो अपना 1000 पर्सेंट लगाऊंगी और इसे पूरा करके दिखाऊंगी। उन्होंने कहा कि मैं क्रिसमस की छुट्टियों में इस चुनाव को लेकर विचार करूंगी।