Skip to content

भारत जा रही विदेशी महिला ने फ्लाइट में किया बवाल, कपड़े उतारे, क्रू पर थूका, मुक्का मारा...

विस्तारा की फ्लाइट अबुधाबी से मुंबई आ रही थी। इसमें इटली की पाओला पेरुशियो यात्रा कर रही थी। पाओला के पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था लेकिन वह बिजनेस क्लास में जाकर बैठ गई। बस यहीं से हंगामे की शुरुआत हुई।

इन दिनों विमानों में उत्पात, बदतमीजी के नए-नए मामले भी आए दिन 'उड़ान' भर रहे हैं। अब भारत में विस्तारा एयरलाइंस में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आमतौर पर सन्न कर देने वाले ऐसे मामलों में पुरुष लिप्त रहते आए हैं लेकिन विस्तारा की उड़ान में एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने 'पी' कर पंगा किया।

सांकेतिक तस्वीर...

अबुधाबी से आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट (UK-256) में उस समय हंगामा हो गया, जब इटली की रहने वाली एक महिला ने कथित तौर पर फ्लाइट में कपड़े उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी। आरोप है कि रोकने पर महिला ने क्रू मेंबर्स से बदतमीजी की और मारपीट करने लगी। लगभग अर्धनग्न महिला पर नशे में एक क्रू मेंबर को मुक्का मारने और दूसरे पर थूकने का भी आरोप है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest