अमेरिका के प्रवासन गलियारों में बीते दिनों से ईगल अधिनियम का मुद्दा गरमाया हुआ है। ग्रीन कार्ड प्रक्रिया को आसान बनाने वाले बिल पर सदन में बहस जारी है। इस बीच भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल के एक उग्र भाषण ने अमेरिका में ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास की प्रतीक्षा कर रहे हजारों भारतीयों के दिल को छू लिया है।

वाशिंगटन जिले से कांग्रेसी सांसद प्रमिला जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ईगल अधिनियम की प्रबल समर्थक हैं। अमेरिका में H-1B वीजाधारक के रूप में अपने अनुभवों का हवाला देते हुए जयपाल ने कहा कि वह कांग्रेस के ऐसे चुनिंदा सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने H-1B वीजा लिया था। उस समय बैकलॉग की स्थिति इतनी खराब नहीं थी, फिर भी उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिलने में लगभग दो दशक लग गए। प्रमिला ने बताया कि उन्हें 17 साल बाद अमेरिकी नागरिकता प्राप्त हुई।