इजरायल अपनी आजादी की 74वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है वहीं इस अवसर पर मुंबई में मौजूद इजरायली महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने भारत के लोगों से मिल रहे प्यार और सहयोग के लिए आभार जताया। इजरायल को 14 मई 1948 को आजादी मिली थी। हिब्रू कैलेंडर के अनुसार उस दिन इयार महीने का पांचवां दिन था, इसलिए हर वर्ष हिब्रू कैलेंडर के मुताबिक ही स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। इस साल यह जश्न 4 मई की शाम से शुरू हुआ जो कि 5 मई तक जारी रहेगा।
कोबी शोशानी ने बुधवार देर रात माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी भावना का इजहार करते हुए लिखा, 'भारत में मेरे सभी मित्रों आज रात इजरायल आजादी के 74वें वर्ष का जश्न मना रहा है। आपके साथ और प्यार के लिए आपका आभार। आपके युवा साझीदार और दोस्त (केवल 9 महीने छोटे) की ओर से चियर्स।'
To all our friend in 🇮🇳, tonight 🇮🇱 is celebrating 74 years of Independence. Let me thank you for the support and love. From your younger partner and Friends (only 9 mounts younger)🥂 pic.twitter.com/NcrLHMkQsJ
— Kobbi Shoshani 🇮🇱 (@KobbiShoshani) May 4, 2022
कोबी शोशानी ने आजादी के जश्न से संबंधित एक लोगो भी शेयर किया है जिसे उन्होंने खुद तैयार किया है। यह लोगो काफी पसंद किया जा रहा है। इजरायली डिप्लोमैट ने इसके लिए चार दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। 30 अप्रैल को एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अपने खाली समय में क्या करता हूं। इसलिए, जब मुझे आराम करने का मन करता है, मैं अपने मैक पर नए ट्वीट को डिजाइन करता हूं। क्या आप बता सकते हैं यह क्या है? इस तस्वीर में वह अपने डेस्कटॉप पर लोगो डिजाइन करते हुए नजर आ रहे हैं।

इजरायल को भारत से कितना प्यार, वीडियो से किया जाहिर
कोबी के भारतीयों के साथ बेहद आत्मीय संबंध हैं। चाहे वे बॉलीवुड हस्ती हों या राजनीतिज्ञ या फिर कूटनीति से जुड़ी हस्ती, वह उन सबके बीच एक हंसता-मुस्कुराता चेहरा हैं। भारतीयों के साथ अपने प्यार को लेकर उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है।
This short clip show our love to India, its people and culture. Please watch with speaker (I love this Indian song).
— Kobbi Shoshani 🇮🇱 (@KobbiShoshani) May 5, 2022
Photographer: Prashant Nakwe pic.twitter.com/dUWwk4KS5i
वीडियो में इजरायल के वाणिज्य दूत कोबी के अलावा दूतावास के कर्मचारी मुंबई की बेस्ट बस में सवारी करते हुए दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में बॉलीवुड का मशहूर गाना 'बाबू समझो इशारे' चल रहा है। वीडियो में दूतावास की ओर से लोगों को गिफ्ट बांटते हुए दिखाया जा रहा है। ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'यह छोटा सा क्लिप भारत, इसके लोगों और संस्कृति के प्रति हमारे काम को दर्शाता है। कृपया स्पीकर के साथ देखें। मुझे यह भारतीय गाना पसंद है।'