कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक बार फिर से विवाद गहरा गया है। इजराइली फिल्म निर्माता नदव लैपिड के आलोचनात्मक बयान पर भारत में इजराइल के राजदूत ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
दरअसल गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इजराइली फिल्म निर्माता नदव लैपिड ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म करार दिया था। नदव इस महोत्सव में जूरी का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान हैं।