क्या ब्रिटेन की नई सरकार देश में अप्रवास में कटौती करने जा रही है? अगर ब्रिटेन सरकार के आला मंत्रियों के बयानों से कुछ निष्कर्ष निकाला जाए तो लग रहा है कि नई सरकार देश में अप्रवास कम करने की योजना पर काम कर रही है।
भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने 'सन' के साथ एक इंटरव्यू में कहा भी है कि एक तरफ तो देश में अकुशल प्रवासी कामगारों की संख्या अधिक है और दूसरी ओर ऐसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों की अधिकता है जो अपने साथ उन लोगों को भी लाते हैं जो जिनके सहारे वे यहां रहते हैं।