यूक्रेन में हो रही तबाही की भरपाई करने और दुनियाभर में फैले यूक्रेनी शरणार्थियों से अपनापन जताने के इरादे से आयरलैंड में पर्यावरण प्रेमी सिख कार्यकर्ता एक जंगल लगाने के मिशन पर हैं। एक संयुक्त प्रयास के रूप में इकोसिख आयरलैंड और रिफॉरेस्ट नेशन वृक्षारोपण अंदोलन चला रहे इस दौरान विकलो काउंटी के ग्रेस्टोन्स में 10,000 पौधे लगाए जाएंगे।
अभियान की शुरुआत शनिवार 18 फरवरी से होगी। कार्यकर्ता आयरलैंड में मौजूद यूक्रेनी शरणार्थियों की उपस्थिति में सप्ताह भर चलने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इकोसिख आयरलैंड के प्रोजेक्ट मैनेजर सतविंदर सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमें उम्मीद है कि हरियाली लाने का यह प्रयास और ताजी हवा उन लोगों के लिए उपचारात्मक अनुभव साबित होगा जिनकी इस युद्ध के कारण जिंदगी बर्बाद हो गई है।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से शरणार्थियों को समुदाय का हिस्सा मानेंगे और खुद को जमीन से जुड़ा महसूस करेंगे। इससे उन्हें आयरलैंड को अपना घर कहने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन 10,000 पौधों को लगाया जाएगा उनमें ओक, हेजेल और चेरी समेत 17 अलग-अलग प्रजातियां के पौधे हैं। रिफॉरेस्ट नेशन के संस्थापक गेरॉइड मैक इवोय ने कहा कि जंगल को जमीन पर उतारने के लिए हम सभी को फावड़ा आदि लेकर साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ शरणार्थियों को फिर से जिंदगी शुरू करने में मदद के लिए एक फंडरेजर कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहे हैं जब रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 फरवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा संकट है। रिपोर्टों के अनुसार अब तक 80 लाख से अधिक यूक्रेनी देश छोड़कर भाग चुके हैं।