इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानी TPCC के अध्यक्ष और भारत में सांसद रेवंत रेड्डी और तेलंगाना के मुलुगु से विधायक सीता अक्का का जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में न्यू जर्सी में बसे तेलंगाना समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे।
दोनों नेताओं के सम्मान में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने यह कार्यक्रम न्यू जर्सी के प्लेन्सबोरो में झोपड़ी रेस्तरां में रखा था। कार्यक्रम में सांसद रेवंत रेड्डी और विधायक सीता अक्का के साथ स्थानीय तेलंगाना निवासियों के बीच राज्य के विकास और भविष्य को लेकर खूब चर्चा हुई। बता दें कि रेवंत रेड्डी और सीता अक्का को तेलुगु एसोसिएशन ने अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया था। दोनों ही नेता तीन दिवसयी एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए फलाडेल्फिया आए थे।
कार्यक्रम में IOC के प्रेजीडेंट मोहिंदर सिंह गिलजियान, IOC के सेक्रेट्री जनरल हरबचन सिंह, IOC तेलंगाना चैप्टर के प्रेजीडेंट राजेश्वर रेड्डी, IOC तेलंगाना चैप्टर के चेयरमैन राम गादुला, IOC एनजे चैप्टर के प्रेजीडेंट पीटर कोठारी और IOC एनजे चैप्टर के चेयरमैन हरकेश ठाकुर के साथ-साथ अन्य प्रमुख सामुदायिक नेता भी शामिल थे।
कार्यक्रम ने तेलंगाना समुदाय और IOC के बीच एकता को बढ़ावा देने और संबंधों को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। IOC के तेलंगाना चैप्टर ने इस यादगार सभा में भाग लेने वाले और समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।