ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन विदेशी छात्रों को नए सिरे से पाबंद करने की योजना पर काम कर रही हैं। अगर योजना अमल में लाई गई तो छह महीने तक नौकरी न खोज पाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को ब्रिटेन छोड़ना पड़ेगा। जाहिरन, इसकी जद में भारतीय छात्र भी होंगे।
खबरों के अनुसार ब्रिटेन में एक बार फिर से प्रवासन पर अंकुश लगाने की तैयारी चल रही है। भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन इसकी अगुआई कर रही हैं। इसके तहत अध्ययन के बाद अब वीजा मार्ग के तहत विदेशी छात्रों के देश में रहने की अवधि में कटौती की योजना बन रह है।