भारत में साल 2023-24 के लिए पेश केंद्रीय बजट को विदेश से भी तारीफ मिली है। यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने इसे समृद्ध और समावेशी भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाने वाला बजट करार दिया है। वहीं यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने इसे उत्पादकता बढ़ाने और रोजगार सृजित करने वाला बजट बताया है।
#UnionBudget2023, @FinMinIndia lays down 7 priority areas ("Saptarishi"): Inclusive Development: , Reaching the Last Mile, Infrastructure & Investment, Unleashing the Potential, Green Growth, Youth Power, and finally and boosting the Financial Sector. pic.twitter.com/NEwWHZDX2x
— US-India Strategic Partnership Forum (@USISPForum) February 2, 2023
यूएसआईएसपीएफ ने कहा है कि यह बजट अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। संगठन के सीईओ और अध्यक्ष डॉ. मुकेश अघी ने एक बयान में कहा कि भारत का केंद्रीय बजट स्थिरता, वृद्धि और विकास का रोडमैप तैयार करेगा। यह आर्थिक एजेंडा भारत@100 के लिए रास्ता साफ करेगा। विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक विषम परिस्थितियों के बीच अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए यह बजट एक मजबूत आधार देता है।