Skip to content

कनाडा के साथ हर स्तर पर भारत की बातचीत जारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि वह कनाडा के साथ राजनयिको की तैनाती के मामले पर एकरूपता चाहता है। भारत ने कहा कि उसकी यह मांग कानून- सम्मत है। ऐसे में इसको लेकर सवाल नहीं किया जा सकते हैं।

संतोष

ऐसे समय में जब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिका में कनाडा की विदेश मंत्री के साथ बातचीत को लेकर चर्चा हो रही है। भारत ने कहा है कि कनाडा के साथ उसकी हर स्तर पर बातचीत जारी है।

कनाडा की विदेश मंत्री से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिका में हुई मुलाकात और बातचीत से संबंधित एक सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस सवाल का जवाब हां या ना में नहीं दिया। लेकिन उन्होंने यह कहा कि कनाडा के साथ हर स्तर पर बातचीत हो रही है। उनकी ओर से इनकार नहीं किए जाने से यह संकेत निकाले जा रहे हैं कि भारत और कनाडा आपसी संवाद से दोनों देशों के बीच आए रिश्तो की कड़वाहट को कम करने का रास्ता तलाश रहे हैं।

हालांकि इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि वह कनाडा के साथ राजनयिको की तैनाती के मामले पर एकरूपता चाहता है। भारत ने कहा कि उसकी यह मांग कानून- सम्मत है। ऐसे में इसको लेकर सवाल नहीं किया जा सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इससे संबंधित एक सवाल, जिसमें उनसे पूछा गया था कि कनाडा ने एक समान राजनयिकों की तैनाती को विएना संधि का उल्लंघन बताया है, उन्होंने कहा कि भारत कोई भी गैरकानूनी मांग नहीं कर रहा है। जब जरूरत होगी वह इसे प्रमाणित कर सकता है।

भारत में आयोजित संसदीय प्रमुख की P-10 बैठक में कनाडा की संसदीय प्रमुख के नहीं आने के सवाल पर अरिंदम बागची  ने कहा कि वह नहीं आ रही हैं। लेकिन कनाडा ने इसका कोई कारण नहीं बताया है। यह कहा जा रहा है कि कनाडा ने इस सम्मेलन में शामिल नहीं होकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। लेकिन भारत ने कहा है कि वह कनाडा के प्रतिनिधि के नहीं आने को किसी खास वजह से नहीं जोड़ना चाहता है। भारत में कहा है कि हम सभी देशों के साथ बेहतर लेकिन ' एक समान '  रिश्ते के लिए कार्य करना चाहते हैं। कनाडा के संदर्भ में भी भारत की विदेश नीति का यही बिंदु प्रभावी होता है।

Comments

Latest