विवादों में घिरी हुई भारतीय सिनेमा की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) 12 मई को अमेरिका में रिलीज होगी। इस फिल्म की प्रमुख अदाकारा अदा शर्मा ने यह जानकारी सोशल मीडिया ट्वीटर पर साझा की है। सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का भारत में एक वर्ग विरोध कर रहा है लेकिन दूसरी तरफ फिल्म की कलेक्शन भी तेजी से बढ़ रही है।
अदा शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि द केरल स्टोरी चुनाव, एजेंडे, धर्म बनाम धर्म के बारे में नहीं है... यह इससे कहीं आगे है। यह जीवन और मृत्यु और आतंकवाद बनाम मानवता के बारे में है। इसे प्रोपेगैंडा बताकर हर उस लड़की की कहानी पर पर्दा डाला जा रहा है, जिसकी जिंदगी तबाह हो गई।
इस ट्वीट पर भारतीय अमेरिकी डॉक्टर रूपाली चड्ढा ने कमेंट किया और अदा शर्मा से पूछा कि लेकिन हम अमेरिकन इस फिल्म को कैसे देख सकते हैं? इस पर अदा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म 12 मई को विश्वभर में रिलीज होगी। बता दें कि रूपाली चड्ढा ने एक अन्य कमेंट और किया और लिखा कि इस फिल्म को वित्तीय लाभ मिलना चाहिए। यह फिल्म इसकी हकदार है।
खबर यह भी है कि यह फिल्म 12 मई को अमेरिका के साथ-साथ यूके और फ्रांस में भी रिलीज होगी। फिल्म को लेकर भारत में दो पक्ष बने हुए हैं। एक पक्ष इस फिल्म का विरोध कर रहा है और कह रहा है कि यह फिल्म माहौल खराब कर रही है। जबकि दूसरा पक्ष इस फिल्म का समर्थन इस बात पर कर रहा है कि यह फिल्म वास्तविकता के ईदगिर्द घूमती है।
क्या है द केरल स्टोरी की कहानी?
फिल्म युवा दक्षिण भारतीय लड़कियों की कहानी को चित्रित करती है, जिन्हें अपना धर्म बदलने के लिए एजेंडे के तहत मजबूर किया जाता है। इसके बाद उन्हें जबरन आईएसआईएस में शामिल किया जाता है। फिल्म को जहां सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है, वहीं इसकी कहानी को लेकर फिल्म पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। फिल्म भारत में 5 मई को रिलीज हो चुकी है। मात्र 3 दिन में फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
#TheKeralaStory #Adasharma #USA #Bollywoodmovie #Hindi #Blockbuster #Kerala