Skip to content

US में अवैध एंट्री का रेट- $21,000, कांग्रेस कमिटी के सामने पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

संसदीय समिति को एरिजोना पुलिस ने बताया है कि मेक्सिको से सटी अमेरिकी सीमा सुरक्षित नहीं है। वहां अंतरराष्ट्रीय गैंगों का राज चलता है। वहां हर चीज के पैसे तय हैं। इनकी मदद से अगर कोई आतंकी भी वहां से अमेरिका में दाखिल हो जाए तो बड़ी बात नहीं है।

Photo by Max Böhme / Unsplash

अमेरिका को लेकर भारतीयों में क्रेज किसी से छिपा नहीं है। अमेरिकी ड्रीम को अपना बनाने वालों की लाइन इतनी लंबी है कि वीजा के लिए साल-साल भर की वेटिंग चल रही है। वहीं गैरकानूनी तरीके से देश में एंट्री करने का प्रयास करने वालों की भी कमी नहीं है। एरिजोना पुलिस की तरफ से एक संसदीय समिति को बताया है कि अमेरिकी सीमा पार कराने में मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय गैंग भारतीयों से औसतन 21,000 डॉलर वसूलता है।

A No Trespassing sign due to construction along the Mexico-United States border.
Photo by Greg Bulla / Unsplash

प्रतिनिधि सभा का ज्यूडिशियरी कमेटी के सदस्य सांसदों के सामने बयान देते हुए एरिजोना की कोचिस काउंटी के शेरिफ मार्क डानेल्स ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शेरिफ ने दावा किया कि किसी भी विदेशी नागरिक को अवैध रूप से अमेरिकी सीमा में दाखिल कराने के लिए गैंग के लोग 7,000 डॉलर से कम रकम नहीं लेते। इनकी मदद से अगर कोई आतंकी भी वहां से अमेरिका में दाखिल हो जाए तो बड़ी बात नहीं है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest