Skip to content

अमेरिकी स्टूडेंट वीजा पाने में चीन से आगे निकले भारतीय छात्र

जनवरी 2022 से जुलाई 2022 के बीच 77,799 भारतीय छात्रों को एफ-1 वीजा जारी किया गया है। वहीं यह वीजा प्राप्त करने वाले चीनी छात्रों की संख्या इसी अवधि में 46,145 रही है।

Photo by Wonderlane / Unsplash

अमेरिका में कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों के स्रोत के रूप में चीन अभी भी पहले स्थान पर है लेकिन इस साल के शुरुआती सात महीनों में स्टूडेंट वीजा पाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या चीनी छात्रों के मुकाबले लगभग दोगुनी रही है। यह जानकारी अमेरिकी सरकार की ओर से इस साल जुलाई तक जारी किए गैर आप्रवासी वीजा के विश्लेषण में सामने आई है।

At Indian Cave State Park in Nebraska, there is a small village that has been restored, one building is an old-time schoolhouse – not much to look at from the outside but well-maintained inside.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और इसकी वजह से लगे प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका जाने वाले चीनी छात्रों की संख्या में गिरावट आई है। Photo by Jeffrey Hamilton / Unsplash

जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 से जुलाई 2022 के बीच 77,799 भारतीय छात्रों को एफ-1 वीजा जारी किया गया है। वहीं यह वीजा प्राप्त करने वाले चीनी छात्रों की संख्या इसी अवधि में 46,145 रही है। बता दें कि अधिकतर अमेरिकी स्टूडेंट वीजा आम तौर पर मई, जून और जुलाई में जारी किए जाते हैं। बता दें कि एफ-1 क्लास एक गैर आप्रवासी वीजा है जो उन लोगों के लिए है जो अमेरिका के किसी कॉलेज या स्कूल, हाईस्कूल, पर्सनल एलीमेंट्री फैकल्टी, लैंग्वेज कोचिंग प्रोग्राम या विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रिसर्च करना चाहते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest