दक्षिण अफ्रीका को भारतीय पर्यटकों की आमद में अच्छी खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसकी वजह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत और ई-वीजा की प्रोसेसिंग में तेजी बताई जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका की पर्यटन मार्केटिंग प्रमोशन काउंसिल ने कहा है कि कोरोना काल से पहले भारत से देश में लगभग एक लाख पर्यटक हर साल आते थे। लेकिन महामारी की वजह से इसमें काफी कमी आ गई। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीकी पर्यटन विभाग की MEISA हब प्रमुख नेलिस्वा कानी ने बताया कि 2023 में जनवरी से जून के बीच करीब 41 हजार पर्यटक आए। हमें उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हम कोरोना काल से पहले जैसी स्थिति हासिल कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां वीजा को लेकर कुछ दिक्कतें थीं। कोरोना की वजह से स्टाफ भी कम था। हमने ई-वीजा प्रक्रिया भी पूरी तरह शुरू नहीं की है। हालांकि आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर भारतीय समूह में स्टांप वीजा के साथ यात्रा करने पसंद करते हैं। हम ट्रैवल ऑपरेटरों को बता रहे हैं कि यात्रियों के पास ई-वीजा का भी विकल्प है। इससे पांच से सात दिन में वीजा मिल जाता है।
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में भारत से कारोबारी मकसद से यात्रा करने वालों की संख्या 16 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत हो गई है। करीब 29 प्रतिशत यात्री बैठकों, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों में हिस्सा लेने के लिए आए थे।