Skip to content

यूक्रेन में युद्ध के कारण पढ़ाई अधर में छोड़ने वाले भारतीय छात्रों को रूस ने दिया ये ऑफर

फरवरी में रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था तो हजारों भारतीय छात्रों को युद्धग्रस्त देश छोड़ना पड़ा था। अब चेन्नई में रूसी महावाणिज्य दूत ओलेग अवदीव ने कहा है कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय छात्र रूस में आकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

Photo by Aleksandr Popov / Unsplash

युद्धग्रस्त यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय छात्रों को रूस ने एक पेशकश की है। उसने प्रस्ताव दिया है कि जंग की वजह से अधर में यूक्रेन छोड़ने वाले छात्र अपनी पढ़ाई रूस में जारी रख सकते हैं। एक रूसी दूत का कहना है कि दोनों देशों में मेडिकल पाठ्यक्रम समान है इससे सिलेबस को लेकर भी दिक्कत नहीं आएगी।

Graduation ceremony for inernational graduates of the Russian University of Transport
रूस की ओर से यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब भारत सरकार ने यूक्रेन से आए छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में सीट देने से दो महीने पहले इनकार कर दिया था। Photo by RUT MIIT / Unsplash

चेन्नई में रूसी महावाणिज्य दूत ओलेग अवदीव ने कहा कि दोनों देशों का मेडिकल कोर्स एक जैसा है लिहाजा यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय छात्र रूस में आकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। उनका रूस में स्वागत है। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन में भी अधिकांश लोग रूसी भाषा बोलते हैं। काफी तादाद में भारतीय छात्रों भी पढ़ाई के लिए रूस आते हैं। इसमें लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है। छात्रवृत्ति के लिए भी अधिकाधिक भारतीय छात्र आवेदन कर रहे हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest