भारत से अमेरिका आकर पढ़ाई करने का क्रेज भारतीय छात्रों के सिर चढ़कर बोलता है। बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ रहे हैं। हर साल यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में भारत से इसके पिछले वर्ष की तुलना में अधिक छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका आए। वहीं, चीन से आने वालों की संख्या में कमी आई है। यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।
According to the Student and Exchange Visitor Program (SEVP), the number of international students enrolled at kindergarten through Class XII schools increased 7.8 per cent from 2021 to 2022.
— Edex - The New Indian Express (@Xpress_edex) May 2, 2023
Read more here: https://t.co/FIvhg2OJ8C 👈#India #US #China #college #studyabroad
रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने वर्ष 2022 में 24,796 छात्रों को भेजा। 2021 की तुलना में अमेरिका आने वाले चीनी छात्रों की संख्या में कमी आई है। इस दौरान भारत ने 64,300 छात्रों को भेजा। स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) के अनुसार अमेरिका में बारहवीं तक स्कूली कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विदेशी छात्रों की संख्या 2021 से 2022 में 7.8 प्रतिशत बढ़ गई।
US Consul General has announced that the United States will start processing student visa applications for Indian students in mid-May.https://t.co/54hnG6zrnP
— Mint (@livemint) May 2, 2023
रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी के-12 स्कूल ने कैलेंडर वर्ष 2022 में कैलेंडर वर्ष 2021 के समान 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मेजबानी नहीं की। रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी चार क्षेत्रों में 2021 से 2022 तक अंतरराष्ट्रीय छात्र रिकॉर्ड में वृद्धि देखी गई, जिसमें संबंधित वृद्धि 8 से 11 प्रतिशत तक थी। 2021 में 115,651 की तुलना में यह 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
A stat shared by @patrickbetdavid in his video showcasing the College Majors of Indian students in US.
— Kartik Anand (@kartik_203) April 25, 2023
Interesting! pic.twitter.com/1RGOkY02v0
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में कैलिफोर्निया में 225,173 अंतरराष्ट्रीय छात्र आए। यह किसी भी अमेरिकी राज्य के अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा प्रतिशत (16.5 प्रतिशत) है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से सत्तर प्रतिशत एशिया से आए हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल कम छात्रों को भेजने वाले अन्य एशियाई देशों में सऊदी अरब (-4,115), कुवैत (-658) और मलेशिया (-403) शामिल हैं।