अमेरिका में लुटेरों ने तीन भारतीय छात्रों के साथ पहले लूटपाट की, फिर जाते-जाते गोलियां दाग दीं। इस गोलीबारी में आंध्र प्रदेश के एक छात्र की मौत हो गई जबकि तेलंगाना का एक छात्र घायल हो गया। तीसरे छात्र को कोई चोट नहीं आई। ये तीनों छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 10 दिन पहले ही अमेरिका आए थे।
खबरों के मुताबिक ये घटना रविवार को शिकागो के प्रिंसटन पार्क में हुई। घटना में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले नंदपु देवांश (23) की मौत हो गई जबकि हैदराबाद का छात्र कोप्पला साई चरण घायल हो गया। विशाखापत्तनम निवासी लक्ष्मण इस हमले में बाल-बाल बच गया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले ये तीनों छात्र 10 दिन पहले ही शिकागो की गवर्नर्स स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के बाद अमेरिका आए थे।