कनाडा के टोरंटो में एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार छात्र अपनी साइकिल से सड़क पार कर रहा था तभी एक पिकअप ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने पीड़ित की पहचान नहीं बताई है लेकिन रिपोर्ट्स में मृतक का नाम कार्तिक सैनी बताया गया है। वह अगस्त 2021 में भारत से कनाडा आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक के रिश्तेदार परवीन सैनी ने बताया कि उसका परिवार भारत के हरियाणा राज्य के करनाल शहर का रहने वाला है। परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि कार्तिक का पार्थिव शरीर जल्द ही भारत भेजा जाएगा ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। शेरिडन कॉलेज की ओर से भी पुष्टि की गई है कि कार्तिक उसके यहां पढ़ता था।