सिख तीर्थयात्री की पाक के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हार्ट अटैक से मौत
इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि जालंधर के तेज बहादुर नगर के रहने वाले जोकिंदर सिंह बीते रविवार वाघा बॉर्डर से लाहौर पहुंचे थे। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।