अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को नशीली दवाओं की तस्करी करने की साजिश रचने के लिए 87 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। उस पर आरोप है कि उसने एक फार्मेसी के माध्यम से अस्वीकृत नुस्खे वाली दवाओं और नियंत्रित पदार्थों की बिक्री की। यही नहीं उसने एशिया से अमेरिका तक नशीले पदार्थों की तस्करी भी की।
यूएस अटॉर्नी कार्यालय, मैसाचुसेट्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बोस्टन में संघीय अदालत ने मनीष कुमार को 100,000 डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। उसे 7 साल से अधिक की जेल तथा 3 महीने की निगरानी में रहने की सजा भी सुनाई गई है।