इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर 18 नवंबर को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल ने भारतीय शिक्षा प्रणाली के विकास के विभिन्न चरणों और भारत-अमेरिका के बीच ज्ञान के क्षेत्र में मजबूत साझेदारी को लेकर अपनी बात रखी।
Celebrating 20 years of #IndianSchoolofBusiness as part of #AmritMahotsav.
— India in New York (@IndiainNewYork) November 19, 2022
Delighted to host ISB delegation led by Dean, its founding chairman & members and alumni. What a success story of India🇮🇳-US🇺🇸 collaboration! Wish #ISB team continued success.@ISBedu@IndianEmbassyUS pic.twitter.com/QgCwYQTbeG
आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिलुतला ने स्कूल की स्थिति रिपोर्ट साझा की। आईएसबी ने मीडिया को बताया कि भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आईएसबी ने भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी की है।