भारतीय मूल के सात्विक दत्ता को पहली क्वाड फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। सात्विक टेक्सास विश्वविद्यालय में डलास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट के छात्र हैं। यह फेलोशिप ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका (QUAD) की सरकारों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहल है जिसका उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के प्रतिभाशाली विद्वानों के बीच संबंध स्थापित करना है।
To accelerate STEM for the collective good through @QuadFellowship 🇦🇺🇮🇳🇯🇵🇺🇸
— Satwik Dutta (@the_satwikdutta) January 24, 2023
Thanks, @UT_Dallas for the lovely article! whoosh... ☄️ @UTDResearch @UTDJonsson @UTD_ECE @innovationutd @utsystem https://t.co/fFr6xfMkzy
क्वाड फेलोशिप की शुरुआत 2021 में हुई थी। क्वाड फैलोशिप पाने वालों को बधाई देते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि ये विजेता क्वाड को और भी करीब लाएंगे और हमें विश्वास है कि उनके साथ आगे बढ़कर हमारा भविष्य अच्छे हाथों में है।