Skip to content

हांगकांग ने शुरू की नई वीजा योजना, भारतीय पेशेवरों को मिलेगा तगड़ा फायदा

पिछले दो साल के दौरान हांगकांग की वर्कफोर्स में लगभग एक लाख 40 हजार लोगों की कमी हुई है। इस नई वीजा योजना से उन योग्य भारतीयों को लाभ मिलेगा जो काम करने हांगकांग जाना चाहते हैं। दूतावास के अनुसार हांगकांग में 42,000 से अधिक भारतीय रहते हैं।

Photo by Tony Wan / Unsplash

हांगकांग ने एक नई वीजा योजना जारी की है जिसे फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी), लॉजिस्टिक्स और बैंकिंग सेक्टर में योग्य भारतीयों के लिए खासा फायदेमंद माना जा रहा है। इस योजना का ऐलान हाल ही में उस भ्रम को दूर करने के लिए किया गया है जिसने एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में शहर के दर्जे को खतरे में डाल दिया है। इस योजना को 'टॉप टैलेंट पास स्कीम' नाम दिया गया है।

इस योजना के तहत उन लोगों को दो साल का वीजा प्रदान किया जाएगा जिनकी सालाना आय 25 लाख हांगकांग डॉलर (दो करोड़ 63 लाख 76 हजार 85 रुपये) से अधिक होगी। 

शहर के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने हाल ही में इस वीजा योजना की घोषणा की। इस योजना में अधिक कमाने वालों और यूनिवर्सिटी के शीर्ष स्नातकों के लिए प्रोत्साहन भी शामिल है। बता दें कि पिछले दो साल के दौरान हांगकांग की वर्कफोर्स में लगभग एक लाख 40 हजार लोगों की कमी हुई है। इस नई वीजा योजना से उन योग्य भारतीयों को लाभ मिलेगा जो काम करने हांगकांग जाना चाहते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest