हांगकांग ने एक नई वीजा योजना जारी की है जिसे फिनटेक (वित्तीय प्रौद्योगिकी), लॉजिस्टिक्स और बैंकिंग सेक्टर में योग्य भारतीयों के लिए खासा फायदेमंद माना जा रहा है। इस योजना का ऐलान हाल ही में उस भ्रम को दूर करने के लिए किया गया है जिसने एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में शहर के दर्जे को खतरे में डाल दिया है। इस योजना को 'टॉप टैलेंट पास स्कीम' नाम दिया गया है।
शहर के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने हाल ही में इस वीजा योजना की घोषणा की। इस योजना में अधिक कमाने वालों और यूनिवर्सिटी के शीर्ष स्नातकों के लिए प्रोत्साहन भी शामिल है। बता दें कि पिछले दो साल के दौरान हांगकांग की वर्कफोर्स में लगभग एक लाख 40 हजार लोगों की कमी हुई है। इस नई वीजा योजना से उन योग्य भारतीयों को लाभ मिलेगा जो काम करने हांगकांग जाना चाहते हैं।