भारत सरकार अगले तीन से चार महीनों में चिप आधारित ई-पासपोर्ट लॉन्च कर सकती है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। 12 जनवरी को दिल्ली में नेशनल इंडिया हब के इंडिया चैप्टर के लॉन्चिंग कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय में कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामले के अधिकारी औसाफ सईद ने बताया कि इससे भारतीय पासपोर्ट को दुनिया में अधिक स्वीकार्य और शक्तिशाली बनाने में मदद मिलेगी।
डॉ. औसाफ सईद के साथ कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां भी मौजूद थे। डॉ. औसाफ सईद ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। सईद ने कार्यक्रम में जोर देकर कहा कि हम आने वाले तीन से चार महीनों में एक चिप आधारित ई-पासपोर्ट के साथ आ रहे हैं। यह भारतीय पासपोर्ट को दुनिया भर में अधिक स्वीकार्य और शक्तिशाली बनाने की नई पहलों में से एक है।