Skip to content

टाउन काउंसिल की प्रत्याशी सारिका ने नस्लीय 'हमले' को चौंकाने वाला बताया

इस घटना पर मेयर हेरोल्ड वेनब्रेक्ट ने बयान में कहा कि हम इसकी तह तक जाएंगे। यह नस्लवादी और घृणित हरकत उन मूल्यों के खिलाफ है जो समुदायों को एकजुट लाते हैं। कैरी शहर की 180,000 की आबादी में 20 फीसदी एशियाई अमेरिकी हैं।

सारिका बंसल के प्रचार पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। फोटो साभार सोशल मीडिया

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य में टाउन काउंसिल का चुनाव लड़ रहीं भारतीय मूल की प्रत्याशी सारिका बंसल पर नस्लवादी हमला किया गया है। उनके प्रचार बोर्ड को खरोंच कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और चेहरे की जगह एक अश्वेत व्यक्ति का चेहरा लगा दिया गया।

सारिका बंसल कैरी टाउन काउंसिल का चुनाव लड़ रही हैं। इस चुनाव में वह एकमात्र अश्वेत हैं। बंसल टाउन काउंसिल की नियमित बैठक में भाग ले रही थीं, तभी उन्हें बताया गया कि वेस्ट कैरी के हाईक्रॉफ्ट विलेज के पास उनके प्रचार वाले साइन बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार साइन बोर्ड की तस्वीर में बंसल के सिर को खरोंचा गया और उसकी जगह दूसरे के चेहरे की तस्वीर लगा दी गई। सारिका ने इसे चौंकाने वाली घटना करार देते हुए कहा कि वह अपने खिलाफ बर्बरतापूर्ण और नस्लवाद हरकत से दुखी हैं। सारिका बंसल ने कहा कि हमें शहर में एकता बनाए रखने के लिए विविधता को अपनाना चाहिए। कैरी शहर में अश्वेतों के खिलाफ नस्लवाद की कोई जगह नहीं है। यह एक बड़ा अपराध है।

इस घटना पर मेयर हेरोल्ड वेनब्रेक्ट ने बयान में कहा कि हम इसकी तह तक जाएंगे। यह नस्लवादी और घृणित हरकत उन मूल्यों के खिलाफ है जो समुदायों को एकजुट लाते हैं। कैरी शहर की 180,000 की आबादी में 20 फीसदी एशियाई अमेरिकी हैं। सारिका बंसल ने पांच साल पहले मॉरिसविले में राज ज्वेल्स नाम से व्यवसाय शुरू किया था। हाल के वर्षों में वह स्थानीय सरकार में सक्रिय रही हैं।

सारिका बंसल का शहर की मौजूदा काउंसिलमैन रेयान ईड्स और राहेल जॉर्डन के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है। अगर बंसल जीत जाती हैं तो वह टाउन काउंसिल में चुनी जाने वाली दूसरी अश्वेत और पहली भारतीय अमेरिकी होंगी।

Comments

Latest