Skip to content

कोरोना पीड़ित को खांसना पड़ा भारी, कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए भेजा जेल

तमिलसेल्वम लिओंग हूप सिंगापुर में सफाईकर्मी का काम करता था। उस पर आरोप है कि उसने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मास्क नहीं पहना था और वह अपने सहकर्मियों के ऊपर खांसा था।

सांकेतिक तस्वीर Photo by Mayan Sachan / Unsplash

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। तमिलसेल्वम रमैया पर आरोप है कि उसने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मास्क नहीं पहना था और उसने अपने सहकर्मियों के ऊपर खांसा था। तमिलसेल्वम को सोमवार को दो हफ्ते जेल की सजा हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलसेल्वम लिओंग हूप सिंगापुर में सफाईकर्मी का काम करता था। 18 अक्तूबर 2021 को उसने सहायक लॉजिस्टिक मैनेजर को बताया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। उस समय कोरोना महामारी फैली हुई थी। कोरोना टेस्ट में तमिलसेल्वम संक्रमित पाया गया।

इसके बाद तमिलसेल्वम को घर जाने के लिए कहा गया। आरोप है कि वह घर जाने के बजाय अपने सहायक लॉजिस्टिक मैनेजर से बात करने उनके कार्यालय पहुंच गया। मैनेजर ने तमिलसेल्वम को तुरंत कार्यालय से जाने को कहा। वह चला गया लेकिन खांसते हुए फिर से कार्यालय में आया।

इतना ही नहीं वह मजाक में कई बार मास्क नीचे करके खांसा। इससे सहकर्मी परेशान हो गए। तमिलसेल्वम की इस हरकत की वजह से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे एक क्लर्क को काफी परेशानी हुई। हालांकि इस घटना से किसी को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ।

सहकर्मियों ने पुलिस में शिकायत की तो तमिलसेल्वम ने कहा कि उसने मजाक में ऐसा किया था। उसका इरादा संक्रमण फैलाने का नहीं था। लेकिन अदालत ने तमिलसेल्वम को दोषी मानते हुए कहा कि यह कोई मजाक वाली बात नहीं थी। अदालत ने उसे दो हफ्ते जेल की सजा का आदेश सुनाया।

Comments

Latest