सिंगापुर में भारतीय मूल की 64 वर्षीय महिला पर अपनी नौकरानी को प्रताड़ित करने और उसकी जान लेने का आरोप लगा है। प्रेमा एन नारायणसामी नाम की महिला पर 48 आरोप लगाए गए है। नौकरानी को सबसे ज्यादा चोट महिला की बेटी गैयाथिरी मुरुगयान ने पहुंचाई। बेटी को पहले सजा हो चुकी है। आरोप है कि इन्होंने नौकरानी को तब तक प्रताड़ित किया जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। आरोप लगाया गया है कि 26 साल की नौकरानी पियांग नगैह डॉन को लगातार 14 महीने तक प्रताड़ित किया गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोप लगाया गया है कि 26 साल की नौकरानी पियांग नगैह डॉन को लगातार 14 महीने तक प्रताड़ित किया गया। प्रेमा को जब पता चला कि उसकी बेटी नौकरानी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है तो उसने भी पियांग नगैह डॉन को गाली देना, उसके ऊपर पानी डालना, लात, घूंसे, थप्पड़ मारना और भूख रखना शुरू कर दिया।