पंजाब के गांव में पले-बढ़े, ब्रिटेन में लॉर्ड मेयर बनकर अब बिरदी ने रचा इतिहास
जसवंत सिंह बिरदी को इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स शहर कोवेंट्री का नया लॉर्ड मेयर नियुक्त किया गया है। पंजाब में पैदा हुए बिरदी 60 साल पहले कोवेंट्री गए थे। उन्होंने कहा कि अपने गृह शहर का लॉर्ड मेयर बनने पर बहुत गर्व है। इसने मुझे और मेरे परिवार को वर्षों से बहुत कुछ दिया है।
