ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। ब्रिटेन में गृहमंत्री के पद पर दोबारा नियुक्त होने के कारण वह पहले से विवादों में हैं। अब उन्होंने प्रवासी संकट की तुलना देश पर आक्रमण से करके हंगामा बरपा दिया है।
Speaking about migrants as "invaders" is the language of the far-right.
— Zarah Sultana MP (@zarahsultana) October 31, 2022
Now it is the language of the Home Secretary.
Politicians, journalists and the public alike must challenge this grotesque rhetoric.
मंत्री पद की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण ब्रेवरमैन को पिछली लिज ट्रस सरकार में गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब उन्होंने कहा है कि प्रवासियों ने देश के दक्षिणी तट पर आक्रमण कर दिया है। केंट में मैंस्टन प्रसंस्करण स्थल की स्थितियों के बारे में चिंताओं के बीच हाउस ऑफ कॉमन्स में सवालों के जवाब में सुएला ने कहा कि अब यह दिखावा करना बंद किया जाए वे सभी संकट में हैं और शरणार्थी हैं।