कनाडा में हिंदुओं के योगदान को मान्यता देने के लिए नवंबर के महीने को नेशनल हिंदू हेरिटेज मंथ घोषित किया गया है। इसकी शुरुआत के अवसर पर भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने पार्लियामेंट हिल पर 'ओम' लिखा भगवा झंडा फहराया। कनाडा में यह पहली बार है जब किसी महीने को हिंदू हेरिटेज मंथ यानी हिंदू विरासत माह घोषित किया गया है।
नवंबर को हिंदू विरासत माह के रूप में घोषित करने के लिए कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने इस साल की शुरुआत में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था। आर्य ने ही यह प्रस्ताव संसद में पेश किया था। ओटावा क्षेत्र में नेपियन का प्रतिनिधित्व करने वाली सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसद आर्य ने एक ट्वीट में लिखा कि आज मैंने कनाडा के राष्ट्रीय हिंदू विरासत माह की ऐतिहासिक शुरुआत के अवसर पर पार्लियामेंट हिल पर हिंदुओं के पवित्र चिन्ह 'ओम्' के साथ झंडा फहराया।